23 जनवरी को होंगे चुनाव
धीरज शर्मा।उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। इसी के साथ चुनाव की तिथि का एलान भी कर दिया गया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी।उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अंतिम सूची जारी हो गई है।शहरी विकास निदेशालय ने जिस नियमावली के तहत आरक्षण रोस्टर बनाकर अंतिम अधिसूचना जारी की थी, उसके अनुसार ही आपत्तियों को परखने के बाद उनका निपटारा किया गया। इसके तहत ही रिपोर्ट तैयार की गई है। इसी प्रकार जिलाधिकारियों ने भी अपने स्तर से नियमावली के तहत आपत्तियों की सुनवाई और निपटारा किया है। अंतिम सूची में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले जहां श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य यानी अनारक्षित थी, तो वहीं इस सीट को अब महिला किया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया। वहीं हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है।बीते 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की तरफ से आरक्षण की सूची जारी की गई थी।इसके बाद इसमें आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था।आपत्तियों के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव किया है और अंतिम सूची जारी कर दी गई है।आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय है।इस सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है।उत्तराखंड में 13 जिले है, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में 19 निकाय है। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं।बागेश्वर जिले में मात्र तीन निकाय है। राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनावों की तारीख घोषित कर दी है।