धीरज शर्मा।नगर निगम ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में एक बार फिर आग लगने की घटना का मामला सामने आया है। कचरे के ढेर में आग फैलती हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद अग्नि शमन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात अचानक बदले मौसम के साथ तेज हवा के झोंके से ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में एकाएक आग धधकने लगी। हवा की वजह से आग लगातार तेजी से कचरे में फैलने लगी। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से अग्नि शमन विभाग को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए डटे रहे।कचरे की दुर्गंध और आग लगने की वजह से उठ रहा धुआं पूरे शहर की हवा को जहरीला बना रहा है। लोग सांस लेने में भी दिक्कत महसूस करने की बात कह रहे हैं. आग लगने की घटना पहली नहीं है, पहले भी आग लगने की घटना कई बार हो चुकी हैं। लेकिन आज तक नगर निगम की जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्नि शमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024