धीरज शर्मा।हरिद्वार व्यापार मंडल और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों ने चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय करने के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन को जिला पर्यटन अधिकारी के कार्यालय में सौंपा। कारोबारियों का कहना है कि चारधाम में यात्रियों की संख्या सीमित करने के फैसले पर सरकार को विचार करना चाहिए।गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए संख्या तय की जाती है। इस बार बदरीनाथ में प्रतिदिन 18000, केदारनाथ में 15000, गंगोत्री में 9000 और यमुनोत्री में 5500 श्रद्धालुओं के दर्शन प्रतिदिन करने की संख्या तय की गई है। हरिद्वार में सरकार की इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठ रही है। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों और व्याप ख मंडल ने संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग का गठन सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध भी शुरू कर दिया है।संयुक्त मोर्चे ने शुक्रवार को संयुक्त मोर्चे के बैनर तले सरकार के इस फैसले के खिलाफ शिवमूर्ति चौक से पैदल मार्च निकाला गया। जो जिला पर्यटन कार्यालय के नाम का पर जाकर खत्म हुआ। संयुक्त मोर्चे ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला पर्यटन अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। इस दौरान शहर व्यापार मंडल, जिला व्यापार मंडल, टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन, प्रीपेड टैक्सी यूनियन, पंचपुरी टैम्पो ट्रैवलर एसोसिएशन और टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024