धीरज शर्मा।आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से गंगा स्नान कर गंगा घाटों पर पूजा कर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।माना जाता है कि मां गंगा ने आज के दिन ही धरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसलिए आज के दिन हर की पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन गंगा स्नान करके दान करने और जल का दान करने का विशेष महत्व है। जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित करके सुरक्षा बल तैनात किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि गंगा दशहरा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित करके पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए जाने के साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खास प्रबंध किया गया है।जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।आपको बताते चलें कि गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, सुबह सवेरे से ही यहां पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। बड़ी संख्या में लोगों ने हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु का मानना है कि गंगा स्नान करने से सभी दुःख दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान मौन रहकर करना चाहिए, स्नान करने से व्यक्ति को प्रकार के दोषों का शमन होता है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024