
धीरज शर्मा। श्री गंगा सभा के ‘गंगा सेवक दल’ के तत्वाधान में डॉ०हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र एवं बीपीसीएल द्वारा कनखल के सती घाट पर बृहत गंगा घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया।गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित का कहना है कि श्रीगंगा सभा को सती घाट पर बड़ी मात्रा में रेलिंग में कांवड़, कपड़े आदि फंसे होने के वीडियो -फोटो मिल रहे थे। जिसके बाद हमने संकल्प लिया और अपने साप्ताहिक अभियान के तहत आज यह अभियान चलाने के बाद घाट की तस्वीर पूरी तरह बदल दी गई।नगर निगम पार्षद अनुज सिंह, नीरज गुप्ता ने कहा की दृढ़ विश्वास के साथ किए गए असंभव कार्य को भी संभव किया जा सकता हैं। बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी अभिनव मिश्रा वा मुनीश शर्मा ने कहा कि गंगा सभा का यह अभियान प्रशंसनीय है जिनकी प्रेरणा के कारण हम इस अभियान से जुड़कर अपने को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने गंगा सेवक दल को इस पुनीत कार्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया।इस अवसर पर दीपांकर चक्रपाणि, वैभव भगत, तनिष्क शर्मा, एकलव्य पंडित, गोविंद झा आदि मौजूद रहे।