धीरज शर्मा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भव्य ड्रोन शो और ‘गंगा दीपोत्सव’ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।सीएम धामी ने गंगा पूजन कर गंगा आरती करने बाद उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया।इसके साथ ही गंगा दीपोत्सव का आगाज हो गया।’गंगा दीप महोत्सव’ के तहत विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी के साथ हरिद्वार के विभिन्न 52 घाटों पर 3 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए। जिससे गंगा तट का अलौकिक नजारा देखने को मिला। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग हरकी पैड़ी पर पहुंचे और गंगा तट को दीयों से जगमग देख मंत्रमुग्ध हो गए। इसी के साथ हरकी पैड़ी के मालवीय दीप पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया। ड्रोन शो में अध्यात्म और आधुनिकता का प्रदर्शन देखने को मिला।आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी से सजे 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन हुआ।करीब 15 मिनट के इस एरियल शो के दौरान आकाश में भगवान शंकर, उत्तराखंड के पहाड़ों के साथ ही कई आकृति आसमान में उकेरी।भव्य ड्रोन शो कार्यक्रम के बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या भी हरकी पैड़ी पर आयोजित की गई।जिसमें उन्होंने भजनों से समा बांधा. कन्हैया मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।कन्हैया ने अपने प्रसिद्ध भजनों के जरिए भक्ति गीतों की ऐसी श्रृंखला शुरू की, जिसे सुन दर्शक भक्ति भावना में डूबे नजर आए।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024