धीरज शर्मा।उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को हर महीने छह सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक छात्रवृत्ति देगी। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत के अनुसार इसके लिए 100 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया जाएगा।इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।सरकार छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना की वृद्धि बढ़ाने और ड्राॅप आउट को कम करने के लिए छात्रवृत्ति योजना लाने जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार कक्षा 6 और 8 वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी।इसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा।और 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। 10 वीं और 12 वीं में हर ब्लॉक के परीक्षा में शामिल हुए श्रेष्ठ 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी।शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कक्षा छह के छात्र-छात्राओं को 600, 7 वीं के छात्रों को 700, 8 वीं के छात्रों को 800, 9 वीं के छात्रों को 900, 10 वीं के छात्रों को 2000, 11 वीं के छात्रों को 2500 और 12 वीं के मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को हर महीने 3000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। 12 वीं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की अवधि तीन साल के लिए अनुमन्य होगी। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार छात्रवृत्ति की बड़ी योजना लाने जा रही है। इस तरह की छात्रवृत्ति योजना शुरू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य होगा।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024