
धीरज शर्मा।धर्मनगरी हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि द्वारा किया गया।इसी क्रम में कनखल स्थित मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा सुंदरकांड के पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।सुंदर कांड के पश्चात प्रसाद वितरण किया।मुक़दमा जिताओ हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया की इस हनुमान मंदिर में जो सच्चे भाव से मुकदमे के संबंध में प्रार्थना करता है वह मुकदमा जीत जाता है ऐसी मंदिर की मान्यता है। इस अवसर पर श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में कनखल में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस शोभायात्रा का शुभारम्भ मेयर किरण जैसल, पराग गुप्ता, अरविन्द गुप्ता,स्थानीय पार्षद मुकुल पाराशर ने संयुक्त रूप से किया। मेयर किरन जैसल ने भगवान हनुमान की आरती कर विश्व शांति और कल्याण की प्रार्थना की।इस मौके पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखने में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका होती है। नगर निगम धार्मिक स्थलों के विकास और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहा है। श्री बालाजी सेवा समिति के संरक्षक गण मुकेश गोयल, अजय चौधरी, रविंद्र गोयल, नमित गोयल भी उपस्थित रहे। शोभायात्रा देशरक्षक तिराहे से प्रारंभ होकर कनखल थाना बंगाली मोड, पहाड़ी बाजार,झंडाचौक होली मोहल्ला, लातोवली, सर्राफा बाजार आदि स्थानों का नगर भ्रमण कर रामलीला भवन कनखल पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा के मुख्य संयोजक प्रतीक गुप्ता ने बताया हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम और हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। हनुमानजी शक्ति, भक्ति और अटूट विश्वास के प्रतीक हैं।शोभायात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जमकर स्वागत किया। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे।श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा।शोभायात्रा में श्री बालाजी सेवा समिति के अनिल वर्मा सुभाष वर्मा, इशांत सिंघल ,अचिन अग्रवाल, अमित मिश्रा विजय गर्ग ,अंकित गोयल, सुनील अग्रवाल रोहित,मनीष गुप्ता दीपक बंसल आदि के साथ भारी संख्या में भक्तगण भी उपस्थित रहे।