
धीरज शर्मा।लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस कई मामलों में भाजपा से पिछड़ी हुई नजर आ रही है। एक तरफ जहां हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपना धुआंधार चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है तो वहीं कांग्रेस को हरिद्वार में कोई कार्यालय खोलने के लिए जगह तक नहीं दे रहा है।लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतर चुकी कांग्रेस की स्थिति काफी चिंताजनक नजर आ रही है। कांग्रेस इस वक्त अपने सबसे बूरे दौरे से गुजर रही है।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को हरिद्वार में कार्यालय खोलने के लिए कोई जगह तक देने को तैयार नही है।हरीश रावत ने बताया कि वह इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि जिन लोगों की सहायता उन्होंने अपने कार्यकाल में की थी, वो लोग भी कांग्रेस पार्टी का दफ्तर अपने यहां खुलवाने से घबरा रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों की उन्होंने मदद की थी, आज उन्होंने ही मुंह मोड़ लिया है। हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस का चुनाव प्रचार कार्यालय खुलवाने के लिए कई लोगों से बात की है, लेकिन कोई भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं है।हरीश रावत कहते है कि जब उनकी सरकार थी तो उनके हाथ में किसी की भी सहायता करने का दम था और उस वक्त उन्होंने हरिद्वार में कई लोगों एवं संस्थाओं की मदद की थी, लेकिन आज जब उनको मदद की जरूरत है तो सबने हाथ खड़े कर दिए है, जिसे देखकर उन्हें हैरानी होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, वो खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन आज जब वो लोगों से छोटी सी मदद मांग रहे है तो उनकी तरफ से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने अभी उम्मीद नहीं खोई है।उन्हें पूरा भरोसा है कि वो कुछ न कुछ व्यवस्था करके हरिद्वार में चुनावी कार्यालय खोल लेगे। हरीश रावत का कहना है कि भाजपा के दबाव में आकर आज लोग उनकी मदद नहीं कर रहे है।इससे समझा जा सकता है कि किस तरह के डर का माहौल बनाया जा रहा है। हरिद्वार में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को कार्यालय खुलवाने के लिए जगह नहीं मिल रही है।