हरिद्वार। शहर में इन दिनों अवैध निर्माणों का दौर इस कदर चल रहा है कि जहां देखो मुख्य मार्ग पर गलियों में रेता बजरी के ढेर ईटो के चट्टे लगे हुए हैं जिसके चलते आवागमन में असुविधा के साथ ही दुर्घटना का भय लगातार बना रहता है क्योंकि आजकल वर्षा काल का समय है और सर्दी अपने चरम पर है। दो पहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों को चोटें भी पहुंची हैं वहीं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण चैन की नींद सोया है यह हालत तब है जब प्राधिकरण का चार्ज ईमानदार माने जाने वाले जिलाधिकारी के पास है। विगत दिनों प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार द्वारा अवैध निर्माण की बाबत मामला उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया था कि वह स्वंम इस मामले को देखेंगे कई दिन बीत जाने के उपरांत भी अवैध निर्माणों का क्रम बदस्तूर जारी है हालत यह है कि प्राधिकरण संबंधित निर्माण निर्माण से जुड़े लोगों को नोटिस भेजकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया जहां प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण करता एक भाजपा नेता को जब नोटिस थमाया तो पहले भाजपा नेता ने रोब गांठने का प्रयास किया परंतु कर्मी द्वारा दवाब में न आने पर भाजपा नेता को मजबूर नोटिस लेना पड़ा परंतु अपनी शह पर हो रहे अवैध निर्माण से आंखें फेर कर निकलने का फरमान सुना दिया। बता दें कि भाजपा नेता के प्रभाव में पहले तो प्राधिकरण ने उसके निर्माण को पूरा होने दिया और जब होटल बनकर तैयार हो गया तो नोटिस थमा कर औपचारिकता पूरी कर ली।यह होटल उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक 15 फीट की गली में निर्मित हुआ है जिसमें नियमों की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024