हरिद्वार। घर के बाहर खड़े ऑटो रिक्शा की चोरी करने वाले दो भाइयों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि नवीन कुमार निवासी बैरागी कैंप का ऑटो रिक्शा घर के बाहर से चोरी हो गया था। मामले को लेकर जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब सामने आया कि दो लोगो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सन्नी व राहुल सैनी बताये दोनों गाजीवाली श्यामपुर रहने वाले है और सगे भाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Related Stories
December 23, 2024
December 22, 2024