धीरज शर्मा।धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा और वीकेंड पड़ने से सड़कों पर जाम की समस्या से लोग परेशान है। शहर के तमाम मुख्य मार्गों पर कई देर जाम लग रहा है, जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।हाईवे हो या शहर की सड़कें, सभी जगह जाम लगा हुआ है।जिसे पुलिस प्रशासन सामान्य करने में जुटा हुआ है।
आपको बताते चलें कि गंगा दशहरा पर्व पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है। सप्ताहांत से भी लोग हरिद्वार का रुख कर रहे हैं।जिस कारण हरिद्वार के मुख्य मार्गों पर कई देर जाम लग रहा है। हाईवे पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही है।पुलिस प्रशासन तीन दिन के वीकेंड को लेकर अलग से ट्रैफिक जोन में बांटने की बात कर रहा है।लेकिन इससे यात्रियों को कोई लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है और लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि इस बार 3 दिन का लगातार वीकेंड है, इससे जो यात्री और श्रद्धालु आ रहे हैं, इनकी संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। ट्रैफिक में किसी तरह की परेशानी न हो और लोग अपने गंतव्य तक आसानी से जा सकें, इसके लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं। इसके साथ ही पार्किंग स्थल को व्यवस्थित किया गया है, ताकि लोगों अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकें। उन्होंने बताया कि सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक जोनों को बांटा गया है और जो भी लोग आ रहे हैं उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा गया है।