धीरज शर्मा हरिद्वार। भाजपा से लक्सर विधायक संजय गुप्ता के बाद अब 2009 में हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने भी पार्टी में भितरघात का आरोप लगाया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा कि इस बार चुनाव में कुछ जगह परिणाम आशा के प्रतिकूल भी आ सकते हैं। स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में प्रदेश स्तर पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था जो चुनाव प्रबंधन की रूपरेखा ठीक से बना सके ।जिम्मेदार व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी ठीक से नही निभा पाए। 2022के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ही नेता असंतुष्ट होकर चुनाव मैदान में उतर आए । जिनको संतुष्ट करने का प्रयास केवल औपचारिकता के लिए किया गया उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को भी भेजी है।