हरिद्वार। शिक्षाविद डा.देशबंधु को सर्वसम्मति से श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। पंजाब के होशियारपुर जिले के हरियाना कस्बे में स्थित गणेश दत्त गोस्वामी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पंचवर्षीय चुनाव कार्यक्रम में डा.बंधु 5 वर्ष के लिए सभा का अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष पद के लिए डा.देशबंधु के नाम का प्रस्ताव उपेंद्र शर्मा ने रखा। जिसका पूरे सदन ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से समर्थन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शर्मा ने की। संचालन डा.नंदकिशोर शर्मा ने किया। आयोजन के लिए जीडीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजीव कुमार ने सभी का आभार जताया। चुनाव अधिकारी डा.गुरदीप और शिक्षाविद आरपी भारद्वाज ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष रहे पंडित इंद्र मोहन गोस्वामी ने सभा का प्रधान चुने जाने पर डा.देशबंधु को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सभा शिक्षा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित करेगी। सदन का आभार जताते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.देशबंधु ने कहा कि वे विशेष रुप से इंद्रमोहन गोस्वामी के आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सदन को विश्वास दिलाया कि वे सभा के विकास के लिए और गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगे। इस अवसर पर श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि डा.देशबंधु के नेतृत्व में सभा चहुंमुखी विकास करेगी। कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने भी डा.देशबंधु को बधाई दी। महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण कौशिक, कॉलेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डा.प्रदीप जोशी, वरिष्ठ सदस्य मनोज खन्ना, सभा के वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ एडवोकेट अतुल कुमार बिश्नोई, डा.राधिका नागरथ, सुनील पांडे आदि ने भी बधाई दी। इस अवसर पर सभा के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की विवरणिका वितरित की गई।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024