रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या के समाधान की योजना चल रही केवल फाइलों में
धीरज शर्मा।मानसून की शुरुआत ने ही सारे इतंजामों की पोल खोल दी है। मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार शहर जलमग्न हो गया।हरिद्वार में बीती देर रात हुई मूसलाधार बारिश से रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया।जलभराव में एक छोटा वाहन फंस गया। वाहन चालक पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितना पानी भरा है। वाहन बीच में ही बंद हो गया।इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी।इसी के साथ एक बाइक सवार भी पानी के बीच से पैदल बाइक निकालते हुए दिखाई दिए। आपको बताते चलें कि बीते दो दिन पहले कारें पानी में बह गई थीं. कार बहने की तस्वीरें में वायरल हुई थीं। प्रशासन ने रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ रुपए की योजना बनाई थी। लेकिन यह योजना केवल फाइलों में ही अटकी हुई है।आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।इस बरसात में भी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।अभी मानसून सीजन की शुरुआत में ये हाल है तो आगे क्या होगा।स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल रानीपुर मोड़ पर जल भराव की स्थिति बनती है।इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है।जब जल भराव होता है, तब इसकी समस्या का निदान की चर्चाएं शुरू होती हैं, लेकिन जब बारिश का सीजन खत्म हो जाता है तो उसके बाद काम सिर्फ फाइलों में ही कार्य चलता रहता है। उसके बाद वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती दिखाई देती है। नेताओं और अधिकारियों में जिम्मेदारी से बचने और आरोप प्रत्यारोपों का दौर मानसून की समाप्ति तक चलता रहेगा। स्थानीय निवासी नुकसान झेलते रहेंगे।