धीरज शर्मा।अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) हरिद्वार के तत्वाधान में हरिद्वार की उपनगरी कनखल में हरिनाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया ।हरिनाम संकीर्तन यात्रा भक्ति और श्रद्धा की अमित छाप छोड़ते हुए दक्ष महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर होली चौक चौक बाजार रामदेव पुलिया देश रक्षक चौराया होते हुए होटल गंग तरंग सिंहद्वार कनखल पर आरती प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण हुई।सभी भक्त साधक भाई-बहनों ने हरिनाम संकीर्तन झूमते-गाते हुए वातावरण को पवित्र करते दिखाई पड़े।हरिनाम संकीर्तन के बीच प्रभुपाद की प्रतिमा को फूलों से सुसज्जित डोले में विराजित कराया गया। देसी-विदेशी भक्तों के ‘हरे राम हरे कृष्ण…कृष्ण कृष्ण हरे हरे…’ के संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया।संकीर्तन यात्रा में हिस्सा लेने आए विभिन्न देशों के अनुयायियों ने झांझ, मंजीरा, पखावज के मध्य रसिक संतों द्वारा रचित पदों का गायन किया।शोभायात्रा का नगर वासियों द्वारा भव्य रुप से स्वागत किया गया। कहीं मिष्ठान-जलपान वितरण तथा कहीं पुष्प वर्षा कर हरिनाम संकीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया। ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति भगवान की यात्रा में भाग लेता है नृत्य कीर्तन करता है स्वागत हेतु खड़ा होता है यात्रा में भगवान एवं भक्तों का स्वागत आरती भोग अर्पण पुष्प वर्षा प्रसाद वितरण करता है वह पूर्वजों सहित समस्त पापों से मुक्त होकर भगवत धाम प्राप्त करता है
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024