हरिद्वार। रक्तकोष जिला अस्पताल में ओ पॉजिटिव ओर ए पॉजिटिव की कमी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वेछिक रकतदान किया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने साथ अपने इष्ट मित्रों से भी रक्तदान करवाया।
जिला अस्पताल के रक्तकोष में रक्त की कमी होने से मरीजो को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल व जिला मेला अस्पताल के डायलसिस यूनिट,थैलेसीमिया, केंसर, निराश्रित रोगियों को निरंतर रक्त की आवश्यकता होती है व प्रतिदिन यहाँ के मरीजो को रक्त की आवश्यकता होती है।रक्तदान करने वालो में नितिन शर्मा, चीकू कालरा, प्रदीप, नवीन सूद, रुद्र बहादुर, जितेंद्र कुमार,अशोक रावत, रजत सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, महेंद्र पाल, आदि थे। रक्तदान में सहयोग करने वालो में रैना नैयर, उमेश सैनी, मनोज चमोली, सतीश ठाकुर दिनेश लखेडा एवं रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान शामिल रहे।
Related Stories
December 23, 2024