धीरज शर्मा।ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के एक घर में मजार होने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिंदू संगठनों को किसी तरह समझा कर शांत कराया।परिवार वालों ने घर में बनी मजार के स्वरूप को खुद ही तोड़ दिया।जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग लौट गए।बीते बुधवार की दोपहर हिंदू संगठनों को किसी ने सूचना दी कि मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के एक घर में रहने वाले हिंदू परिवार ने घर के एक कमरे में मजार बनाई है।मुस्लिम रीति रिवाज से मजार पर पूजा भी की जा रही है।यह सूचना मिलते ही हिंदू संगठन जुड़े लोग संबंधित घर के आगे पहुंचकर हंगामा करने लगे।हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को समझ कर घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों से बातचीत की। कथित परिवार की महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी सास और बेटी का देहांत हो गया था। जिसके बाद से घर में परिवार के सदस्य काफी बीमार और परेशानी में चल रहे हैं। किसी ने घर पर मजार का स्वरूप बनाकर पूजा पाठ करने की सलाह दी थी।इसलिए उन्होंने घर पर मजार का स्वरूप बनाया था।महिला ने कहा कि उन्होंने अपना कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है और ना ही वह घर पर झाड़ फूंक का कोई काम करते हैं।उन्होंने कहा यदि हिंदू संगठनों को एतराज है, तो वह घर पर बनाई गई मजार के स्वरूप को तोड़ रहे हैं।मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने खुद घर पर बनाए मजार के स्वरूप को तोड़ दिया है। जिसके बाद हिंदू संगठन शांत हो कर वापस लौट गए।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024