
सिद्धार्थ त्रिपाठी। बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही हरकी पैड़ी,सुभाषघाट, मालवीय द्वीप,कुशा घाट, विष्णु घाट आदि गंगा के तटों पर भारी संख्या में स्नान के लिए भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी। सूरज निकलने तक सभी घाटों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। हरिद्वार के बाजारों में भी अच्छी भीड़ नजर आई और पैदल यात्री भी भीड़ में फसते धीरे धीरे ही चलते नजर आए। उधर प्रशासन भी सुबह से ही सजग नजर आया। चंडी घाट चौराहा, ललतारो पुल, हरकी पैड़ी,आदि जगह पर सुबह से ही प्रशासन ट्रैफिक से जूझता नजर आया। दो साल बाद भीड़ देख कर व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। उधर स्थानीय लोगो ने भारी संख्या में दक्ष मन्दिर, राजघाट, प्रेमनगर आश्रम,हरिगिरी घाट, गणेश घाट,आदि स्थानीय घाटों पर स्नान किया। दिन चढ़ने के साथ साथ ही घाटों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।