सिद्धार्थ त्रिपाठी। रुद्रपुर में कुंडा थाना पुलिस ने बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर को मोबाइल की दुकान में हाथ साफ करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ यू.पी. के कई जनपदों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस गहनता से पड़ताल में जुट गई है।
उधम सिंह नगर जनपद के कुंडा पुलिस ने बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर को कुंडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी नाम का आधार कार्ड बना कर किराए पर काशीपुर, जसपुर और कुंडा में रह रहा था। आरोपी से चोरी के 8 मोबाइल, एल.सी.डी., साउंड बॉक्स व अन्य सामान बरामद हुए हैं। उसका एक साथी अभी फरार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ यू.पी. के विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की रात्रि में कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल शॉप में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी करते हुए 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 एलसीडी और 1 साउंड बॉक्स में हाथ साफ कर लिया था। दुकान मालिक फईम अहमद निवासी महुआखेड़ा गंज, थाना आई.टी.आई. ने 10 अक्टूबर को तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टीवी फुटेज खंगाले तो टीम के हाथ अहम सुराग लगे।
जिसके बाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों सुहैल उर्फ सोनू को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुहैल उर्फ सोनू फर्जी आधार कार्ड बना कर मोहम्मद जैद नाम से जसपुर, कुंडा और काशीपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए शेष 4 मोबाइल फोन व 01 लैपटॉप को वह नौशाद आलम निवासी मोहल्ला गुजरातियान, जसपुर को बेच चुका है। नौशाद वर्तमान में फरार चल रहा है।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी सुहैल उर्फ सोनू थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर हिस्ट्रीशीटर संख्या-84ए है। जिसके विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी सुहैल के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
