हरिद्वार। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ हरिद्वार के तत्वाधान में रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया। जिसमें सन्नी मोगा, पदम, राजेन्द्र,करन, बिंदु, पूजा, मनीषा, निशांत,सुमित, रेखा, माया, पूनम, गीता, काला, राजकुमार, सीमा,बिजेंद्र कुमार, रवि, अंकित, अनिता, मेघा, किरन, बबली,सीमा,इत्यादि कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ मनोज द्विवेदी वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनस ज़ाहिद ने कहा कि यह परंपरा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ द्वारा सफाई अभियान से चिकित्सालय को स्वच्छ रखने वाले हमारे पर्यावरण मित्रो की जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश सचिव महावीर चौहान मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसो चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एस पी चमोली जिला सचिव प्रदीप मौर्य ने कहा कि सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सालयो की रीढ़ हैं चिकित्सालयों में रोगियों को स्वच्छ्ता का वातावरण और मधुर व्यवहार किया जाये और रोगी जल्द स्वस्थ्य होते हैं जिला चिकित्सालय में निराश्रित वार्ड की साफ सफाई का जिम्मा सफाई नायकों के पास है और वो निराश्रित और अज्ञात की सफाई सम्बन्धी सेवा मन लगाकर करते हैं संगठन सफाई सेवको को नमन करता है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024