मा0 न्यायालय के गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित समयावधि तक ही बजेंगे डीजे
अगर डीजे के शोर से बच्चों की पढाई पर कोई फर्क पड़ा तो संबंधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई :: एसएसपी
हरिद्वार। उत्तराखंड में जल्द ही बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में एक अभिभावक के रूप में बच्चों की पढ़ाई की चिंता/चिंतन कर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अहम कदम उठाते हुए शहर में शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए माननीय न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तय की गई समयावधि एवं निर्धारित डेसिबल में डीजे बजाने की हिदायत दी है।
इसके लिए प्रत्येक थाने में एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई है जिसका काम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते हुए तेज साउंड सिस्टम को बंद कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने का रहेगा।
श्री डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमे तेज साउंड सिस्टम की आवाज से परेशान होने पर परीक्षार्थियों/अभिभावकों 112 अथवा निकटतम थाने या एसएसपी आवास में शिकायत कर सकते है।