एसडीएम ने शहर में साफ सफाई का लिया जायजा
सौसर जबलपुर । नगर पालिका परिषद सौसर में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका परिषद की टीम के द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करने के उद्देश्य को लेकर घर-घर दस्तक देते हुए जन जागरण किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद सौसर के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण एसडीएम श्रेयांस कुमट ने बुधवार को किया। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम कुमट के द्वारा नगर के वार्ड में पहुंचकर सफाई अभियान के संदर्भ में नागरिकों की सहभागिता को लेकर जानकारी भी ली गई। सौसर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेंद्र उनके ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में होने वाली मार्किंग इस आधार पर नगर के वार्ड में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। भ्रमण के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 3 ओर 4 में नाली सफाई में कई पाए जाने पर एसडीएम के द्वारा नपा के सफाई अमले को इससे और अधिक कार्य करने के निर्देश दिए है,वही सौसर नगर के वार्ड क्रमांक 1 एवं पांच में नगर के भीतर से गुजरने गुजरने वाले नाले को देखने के बाद में इसकी नियमित सफाई और कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए। नप अध्यक्ष लक्ष्मण चाके ने बताया कि नगर पालिका परिषद संसद के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नियमित कार्य किया जा रहा है। साथ ही इसमें लोगों की सहभागिता शामिल हो इसको लेकर निरंतर जन जागरण भी हो रहा है। स्वच्छता प्रभारी मनोज बाविस्टाले को नगर के वार्ड में खाली प्लाटों पर पड़े हुए कचरे की सफाई करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार अब नगर पालिका के द्वारा नगर के विभिन्न वार्ड में खाली प्लाटों पर पड़ी हुई गंदगी नहीं हटाने पर प्लाट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024