धीरज शर्मा।उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2025 अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो जाएगी ।ऐसे में जहां चारधाम यात्रा में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजामात किए गए हैं तो वहीं श्रद्धालुओं के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है। पुलिस प्रशासन के साथ मंदिर समिति से जुड़े कार्मिकों ने सभी से चारधाम यात्रा की गाइडलाइन का पालन कर दर्शन करने की अपील की है।चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अगर कोई समस्या होती है तो वो सीधे पुलिस प्रशासन से मदद ले सकते हैं। इसके लिए कुछ हेल्प नंबर भी जारी किए गए हैं।किसी तरह की समस्या होने पर श्रद्धालु फोन नंबर 9897846203 और 0135-271448 पर कॉल कर अपनी समस्याएं रख सकता है।इन नंबरों पर कॉल करते ही पुलिसकर्मी तत्काल हेल्प के लिए मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 12 हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, जिसमें वेलफेयर हेल्प मॉनिटरिंग डेस्क बनाया गया है। जिसमें पुलिस के साथ पीएसी, एसडीआरएफ और पीआरडी जवान शामिल रहेंगे।सोशल मीडिया पर निगरानी और कवरेज के लिए भी एक टीम बनाई गई है।सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और एनजीटी से संबंधित आदेशों का पालन सही से हो, उसके लिए भी डेस्क बनाई गई है।
आपको बताते चलें कि श्रद्धालुओं के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें सबसे पहले साफ निर्देश दिया गया है कि किसी तरह की रील्स या वीडियो से संबंधित कवरेज मंदिर परिसर में न की जाए। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर ₹5000 का जुर्माना लगाये जाने के साथ ही मामले में सजा का प्रावधान भी रखा गया है। श्रद्धालुओं से लाइन में लगकर ही दर्शन करने की अपील की गई है।होटल-ढाबा-दुकान संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें पार्किंग की व्यवस्था भी करने को कहा गया है।अगर सड़क किनारे कोई गाड़ी खड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई भी की जाएगी।अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े, बारिश से बचने का सामान, जरूरी दवाइयां आदि लेकर आएं।
इस बार मंदिर समिति की तरफ से साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति दुकान लगा पाएगा, वो भी जो सालों से यहां पर काम कर रहा है।यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए इस टोकन सिस्टम भी लागू किया गया है। ऐसे में दर्शन करने से पहले टोकन लेने के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा।
