धीरज शर्मा।जनपद हरिद्वार की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से साइबर ठगों द्वारा 6 लाख से अधिक रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।महिला साइबर ठगों के झांसे में आकर अपने 6 लाख 81 हजार रुपए गंवा बैठी।पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन निवासी मेघा त्यागी पत्नी समीर त्यागी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे। मैसेज में बताया गया था कि उन्हें एक व्यापार में निवेश करना है।व्यापार का लाभ भी ऑनलाइन मिलता रहेगा। इस पर महिला ने कुछ पैसे ऑनलाइन निवेश कर दिए।महिला को इस निवेश पर लाभ भी प्राप्त हुआ। इसके बाद महिला को अधिक लाभ का लालच देकर महिला से ज्यादा पैसे महिला से 6 लाख 81 हजार रुपए की रकम 18 अगस्त को यूपीआई के माध्यम साइबर ठगों ने खाते में ट्रांसफर करवा ली।इसके बाद महिला को कोई लाभ नहीं मिला और न ही कोई जवाब आया।तब महिला को ठगी होने का अहसास हुआ।जिसके बाद इस महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।महिला ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही खातों में ट्रांसफर किए गए पैसों के प्रमाण भी दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना हैं कि मामले की छानबीन की जा रही है। “हिंदुस्तान स्तंभ “आपको आगाह करता है कि इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड यानी साइबर ठगी की घटनाएं खूब हो रही हैं। अगर आपके पास भी पैसे कमाने का झांसा देने वाली अंजान फोन कॉल या व्हाट्सएप कॉल आती है, तो सावधान हो जाइए।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024