क्षेत्रों में प्ले स्कूल होने भी बहुत जरूरी: मनोज गर्ग
बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बनाए संस्कारी: आरके सकलानी
स्कूल में बच्चों को अच्छा माहौल और शिक्षा देना उद्देश्य: प्रिंसिपल गुलफरीन
हरिद्वार। ज्वालापुर में अहबाबनगर में प्ले स्कूल जीनियस किड्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व महापौर मनोज गर्ग और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी और सैय्यद मुराद हुसैन कादरी मिया ने किया। भाजपा नेता हाजी जमशेद खान, पार्षद हारून खान, पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराते हुए अच्छा और संस्कारी बनाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्ले स्कूल भी होने बेहद आवश्यक है। ज्वालापुर क्षेत्र में प्ले स्कूल खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। बच्चों में भावनात्मक, सामाजिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्ले स्कूल भेजना चाहिए। इससे बच्चे आजादी से सीखते हैं। कहा कि बच्चों का मस्तिष्क का 90 प्रतिशत विकास पांच वर्ष के उम्र तक हो जाता है। प्ले स्कूल में पढ़ने से अन्य बच्चों की अपेक्षा विकास तेजी से होता है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने कहा कि शिक्षा से ही इंसान खुद को एक अच्छा व्यक्ति बना सकता है। मैं अभिभावकों से यही कहना चाहूंगा अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण कराएं। उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण कराकर संस्कारी बनाएं। शिक्षा केवल व्यक्ति को अच्छा इंसान ही नहीं बनता बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है उसे तमाम अच्छे बुरे का पता लगता है। जीनियस किड्स स्कूल की प्रिंसिपल गुलफरीन मलिक ने कहा कि स्कूल में अच्छा और पारिवारिक माहौल के बीच शिक्षा देना ही मुख्य उद्देश्य है। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्कूल की तरफ से हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। गाजी फाउंडेशन के संस्थापक फैसल अहमद खान ने सभी अतिथियों का आभार जताया और माला और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर आरिफ खान, शाहिद खान, शहराज खान, निसार खान, परवेज खान, वासिफ खान, इसरार खान, आमिर खान, जावेद खान, नावेद अंसारी, शादाब खान, कासिफ खान, कैफ खान आदि उपस्थित रहे।