धीरज शर्मा।अमित शाह के संविधान संशोधन बिल को लेकर बाबा साहब भीमराम अंबेडकर के नाम को लेकर जो बवाल मचा हो वो लगातार बढता ही जा रहा है और इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी के नेतृत्व में डॉ. भीमराव आम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में ज्वालापुर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कड़च्छ के रविदास मंदिर से ज्वालापुर के रेलवे अंडर पास के निकट गुरु रविदास चौक तक विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, अमित शाह इस्तीफा दो, जैसे नारे लगाये।जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा की मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के लिए सदन में गृहमंत्री की अमर्यादित टिप्पणी से सर्व समाज में नाराजगी है।अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान दिया है, जो कि संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. अंबेडकर के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने भाजपा पर संविधान को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध जारी रहेगा।इस अवसर पर जिला महासचिव अम्बरीष गिरी, उपाध्यक्ष अमनदीप, उपाध्यक्ष यशपाल चौहान, सह सचिव आरिफ पीरजी , दयाराम , मोहतरम, आशीष शर्मा, नितिन शर्मा, राजेन्द्र कुमार यादव, अजय राय,गीता देवी, सुनीता साहू, बेबी देवी, जानकी, अकरम , सारिक,नाजिर, राकेश यादव, सागर तेश्वर, विशाल , तेजस्वी,गुलशन, मनोज आदि मौजूद रहे ।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024