धीरज शर्मा।तीर्थराज के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार राज्य सरकारों को निमंत्रण दे रही है। इसी क्रम में योगी सरकार ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तमाम एनजीओ को भी महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।जिस पर सीएम धामी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्नान के लिए उत्तराखंड से जल छोड़ा जाएगा।सीएम धामी ने कहा कि मां गंगा उत्तराखंड से ही निकलती है और प्रयागराज में गंगा-यमुना का संगम होता है। ये हमारे लिए खुशी और गौरव की बात है कि महाकुंभ वहां पर आयोजित हो रहा है। ऐसे में स्नान के लिए जल की अत्यधिक आवश्यकता होती है। यहां से जल छोड़ने के साथ ही कुंभ में प्रतिभाग भी करेंगे।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रयागराज के लिए परिवहन की व्यवस्था के संबंध में बैठक भी की है। जिससे उत्तराखंड राज्य से प्रयागराज जाने वाले साधु संतों और यात्रियों को कोई परेशानी न हो। आपको बताते चलें कि कुंभ में उत्तराखंड का एक अलग से पंडाल सजेगा. जहां उत्तराखंड की संस्कृति को भी इस पंडाल में दर्शाया जाएगा।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024