सीएम हेमंत सोरेन ने 5 लाभार्थियों को चेक प्रदान कर योजना का किया शुभारंभ
दुमका। झारखंड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर गरीबों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत हो गयी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में ध्वजारोहण होने के बाद सीएम सपोर्ट्स योजना के तहत 5 लाभार्थियों को चेक प्रदान कर बहुप्रतीक्षित पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की।
हेमंत सरकार ने अपनी सरकार के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 29 दिसंबर को आयोजित समारोह में गरीब और जरूरतमंद दुपहिया वाहन धारकों को महंगाई से राहत देने के लिए 26 जनवरी से 25 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान प्रदान करने की घोषणा की थी। आज से पूरे देश में सीएम सपोर्ट्स नाम से इस योजना को लागू किया कर दिया गया।
पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत राज्य में अब तक 1 लाख 03 हजार दोपहिया वाहन रखने वाले राशनकार्ड ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 72984 हजार आवेदन स्वीकृत किये है,जिनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से आज 99.41लाख रुपये की राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने सांकेतिक रूप से आज पांच लाभार्थियों संतोष मुर्मू, बुदिन किस्कू, राजेश मिस्त्री, राजेश्वर हेम्ब्रम और मार्टिन मुर्मू को 250-250 रुपये का चेक सौंपा। अन्य सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।