हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए युवाओं ने मुहिम की शुरूआत करते हुए नशा मुक्त अभियान ज्वालापुर के नाम से कमेटी का गठन किया है। अहबाबनगर स्थित वरदा एकेडमी में हुई बैठक में क्षेत्र के मुअज्जि लोगों ने समाज के जागरूक युवाओं की इस पहल को समर्थन दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि मोहल्ला स्तर पर अभियान चलाते हुए नशा पीड़ितों की काउंसलिंग और स्मैक के कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना इकबाल कासमी ने कहा कि नशा नौजवान पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए नशे के खिलाफ आवाज उठाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को मुहिम से जोड़ते हुए मोहल्ला स्तर टीमें गठित की जाएंगी। जो नशा करने और बेचने वालों को चिन्हित करेंगी। इसके बाद जागरूकता और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से ज्वालापुर से स्मैक का सफाया किया जाएगा। हाजी इरफान अंसारी, अनीस खान, बाबर खान, शादाब कुरैशी ने कहा कि युवा वर्ग को स्मैक जैसे घातक नशे से बचाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। युवाओं के नशे की लत का शिकार होने से कई परिवार संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को स्वयं भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रहकर परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। सरफराज खान उर्फ कालू व शौकीन गौड़ ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी कर मिलजुल कर एवं संगठित होकर प्रयास करने होंगे। कादर खान के संचालन और सरफराज खान के संयोजन में हुई बैठक में अकबर खान, मेहरबान खान, जाकिर अली, सरफराज गौड, मेहताब आलम, सोहराब अली, गुलबहार कुरैशी आदि ने विचार रखते हुए युवाओं की पहल को सराहा और इस मुहिम को वक्त की जरूरत बताते हुए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। बैठक में अतीक खान, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, कादिर, अकरम, तहसीन अंसारी, मुबारिक गौड, सिकंदर शाह, सुलेमान, मोहसिन, सोनू खान, परवेज, इमरान, नासिर आदि मौजूद रहे।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024