हरिद्वार। 33 वी राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी टीम के द्वारा कास्य पदक हासिल करने पर हरिद्वार रेलवे-स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
33वी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा, राजस्थान द्वितीय व उत्तराखंड व गोवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड ने अपने प्रथम मैच मे महाराष्ट्र को 58-58 पर रोक कर प्रतियोगिता मे बडा उलटफेर किया ।
उत्तराखंड ने दूसरा मैच मे उडीसा को 78-28 के बडे अन्तर से हराया। तीसरे मैच मे कर्नाटक मे 40-27 के अन्तर से हराकर प्रीक्वाटर फाइनल मे पहुंची।प्री क्वार्टर फाइनल मैच मे उत्तराखंड ने असम को 47-44 के अन्तर से हराकर क्वार्टर फाइनल मे पहुँच गई।
क्वार्टर फाइनल मे उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 41-40 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।यह जानकारी उत्तराखंड कबड्डी एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने दी।
आज टीम का हरिद्वार पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी , रुद्रप्रयाग से नरेन्दर सिह रौथाण, ऋषिपाल सिंह,शालू तोमर,तुलसी चौहान,देहरादून से नितिन राठी, रवि राठी, चन्द्रशेखर रोहेला, कृपाराम , रविन्द्र सिह , प्रेम सिह, सुमित कुमार,अनुज कुमार,मोहित कुमार व अन्य खिलाड़ियों द्वारा टीम का स्वागत किया गया।
उत्तराखंड की कप्तान भूमी ने चैंपियनशिप मे सबसे अधिक स्कोर किया। टीम की कोच तनु चौधरी ने बताया राज्य की टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।