धीरज शर्मा।कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की कांवड़ देखने को मिलती है। जबकि कांवड़ मेला शुरू होने अभी समय शेष है परंतु पहले ही लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए जल लेकर अपनी मंजिलों की चल दिए हैं।इसी दौरान पानीपत निवासी 59 वर्षीय सतबीर मलिक हरकी पैड़ी से जल भरकर 500 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा के लिए अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। आपको बताते चलें कि कि सतबीर मलिक पेशे से किसान हैं और ये उनकी 19 वीं कांवड़ यात्रा है। हरे रंग की पोशाक पहने सतबीर मलिक ने हरे रंग से सजी अपनी कांवड़ पर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की तस्वीर लगाई है। सतबीर मलिक ने सभी को उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की बधाई देते हुए कहा वे किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लाने और किसानों का कर्ज माफ करने वाले किसान नेता स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं, इसलिए उनकी अब तक की सभी कांवड़ यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को समर्पित रही हैं।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा, हमदर्द और जननायक रहे हैं। ऐसे में वो उनके जीवन और आदर्शों का प्रचार-प्रसार सदैव करते रहेंगे।हरे रंग से कांवड़ सजाए जाने के संबंध में सतबीर मलिक ने कहा कि वे किसान हैं। हरियाली और किसान के बीच गहरा संबंध है, इसलिए उन्होंने अपनी कांवड़ को हरे रंग से सजाया है और खुद भी हरे रंग के कपड़े पहने हैं।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024