धीरज शर्मा।हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र के ठोकर नंबर दस बैरागी कैंप में एलआईयू का एक सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब जाने का मामला सामने आया है।सिपाही के डूबने की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जल पुलिस अब सिपाही की तलाश में सर्च ऑपरेशन में जुट गई है।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र स्थित लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कार्यालय में सिपाही के पद तिरपन नेगी भी तैनात है।लेकिन सोमवार को रोजाना की तरह तिरपन सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा।कार्यालय स्टाफ के संपर्क साधना पर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।इसी बीच दोपहर के समय एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सिपाही के गंगा की धारा में डूब जाने की सूचना दी। आनन-फानन में एलआईयू निरीक्षक नीरज यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल मनोज नौटियाल मौके पर पहुंच गए। तत्काल ही जल पुलिस को बुलाकर सिपाही की तलाश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि सिपाही तिरपन नेगी मूल रूप से जौनसार बावर के कालसी का रहने वाला है और कई दिन से अनुपस्थित चल रहे सिपाही तिरपन नेगी ने चंद दिन पूर्व ही वापसी की थी। इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सिपाही की तलाश की जा रही है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024