
धीरज शर्मा।चुनाव आयोग ने आज लोकसभा सहित 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे
उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 16 अप्रैल को होगा।चुनाव आयोग ने बताया इस लोकसभा चुनाव में देश में कुल 96.6 करोड़ मतदाता हैं
जिसमें 47.7 करोड़ पुरुष मददाता है।महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है. चुनाव आयोग ने बताया इस बार 1.82 करोड़ लोग पहली बार मतदान करेंगे।चुनाव आयोग ने बताया इस बार 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाये गये हैं
55 लाख ईवीएम से इस बार देशभर में चुनाव होगा।1.82 नये मतदाता मतदान करेंगे।21.5 करोड़ युवा लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग करेंगे।चुनाव आयोग ने कहा इस बार युवा हमारे एंबेसडर होंगे।राजनितिक दलों को कैंडिडेट का बैकग्राउंड बताना होगा।शिकायतों के निराकरण के लिए भी विशेष इंतजामात किये गये हैं। मतदाता सीधे चुनाव आयोग से भी शिकायत कर सकेंगे। हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। आपको बताते चलें कि 16 जून को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है।उससे पहले देशभर में लोकसभा चुनावों को शांतपूर्वक संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजामात किये हैं.साल 2019 में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुये थे।जिसमें उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 64.0% मतदान हुआ था।इन चुनावों में पाचों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।साल 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 61.01% वोट मिले थे।कांग्रेस को 31.40% वोट मिले थे। साल 2019 में उत्तराखंड में 75,62,830 मतदाता थे. जिसमें से 48,42,925 मतदाताओं ने वोट डाले। इस साल 18 दलों ने लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया।