हर कोई जानना चाहता था कि आखिर मामला क्या है ?
बरेली। यूपी के बरेली में कलेक्ट्रेट के गेट पर महिला ने एक युवक को चप्पलों से पीटा है। इस दौरान वह उसे पीटते हुए वकीलों के चेंबर से बाहर सड़क तक ले आई। यह देखकर वहां पर जाम लग गया। हर कोई जानना चाहता था कि महिला युवक की जमकर क्यों पिटाई कर रही है। जैसे-तैसे लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर की रहने वाली शीला जब घर पर थी। तभी देर रात उसकी बेटी घर से गायब हो गई। महिला को जानकारी मिली कि मोहल्ले का ही रहने वाला छोटेलाल उसकी बेटी को लेकर भाग गया है। पता लगाते-लगाते शीला कचहरी पहुंच गई। इसी दौरान शीला एक वकील के चेंबर के बाहर अपनी बेटी को छोटेलाल के साथ देखकर आगबबूला हो गई और वहीं पर ही सबके सामने छोटेलाल को चप्पलों से पीटने लगी। बताया जा रहा है कि छोटेलाल का शीला की बेटी राखी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शीला द्वारा छोटेलाल की पिटाई करने के कारण सड़क पर जाम लग गया। मौके पर मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल में इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां राखी के प्रेमी को चप्पलों से पीट रही है वहीं राखी प्रेमी को बचा रही है। इस मामले में एक तरफ शीला का कहना है कि उसकी बेटी को रात में कोई युवक भगाकर ले गया है जबकि कचहरी पहुंची उसकी बेटी का कहना है कि वह बालिग हो चुकी है उसकी उम्र 19 साल है और वह अपनी मर्जी से घर से भाग कर आई है। बकौल राखी- वह अपने प्रेमी के साथ पिछले एक वर्ष से रह रही है और शादी करना चाहती है, लेकिन माता-पिता शादी नहीं करने दे रहे हैं। बताया गया है कि युवक छोटेलाल और शीला की बेटी राखी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पिछले एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। वो शादी करने के लिए कचहरी आए थे। तभी इसकी भनक लड़की की मां शीला को लग गई। जिसने मौके पर पहुंचकर बवाल काट दिया। इसकी सूचना मिलती ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई और पूछताछ के लिए सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।