शिविर में कंपनी कर्मचारियों ने किया रक्तदान
हरिद्वार। मैसर्स प्रिंस पाईप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड सलेमपुर रोड बहादराबाद की ओर से कंपनी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्लांट हेड ब्रजेश सिंह परिहार और चंद्रशेखर वर्मा सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) के द्वारा किया गया। प्रिंस पाईप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष अपने सीएमडी जयंत छेड़ा के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया जाता है। शिविर का आयोजन में मां गंगे ब्लड सेंटर जगजीतपुर का सक्रिय योगदान रहा। पूरे देश में प्रिंस पाईप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड ग्रुप ने 900 यूनिट रक्त का अमूल्य योगदान दिया। प्लांट हेड ब्रजेश सिंह परिहार ने कहा कि रक्तदान महादान है हम सबको मिलकर मानवता के लिए रक्तदान करना चाहिए इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे जिन व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा की रक्तदान देकर जान बचाई जा सके। मां गंगा ब्लड बैंक के डॉ. एनएस नेगी ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान संदीप, संजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर मंमगाई, संदीप गौस्वामी मौजूद रहे।