धीरज शर्मा।हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट जीतने का भाजपा अरमान अधूरा रह गया।उत्तराखंड उपचुनाव 2024 में कांग्रेस ने हरिद्वार की मंगलौर सीट पर जीत हासिल करते हुए परचम लहरा दिया है।कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना दूसरे और बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। आपको बताते चलें कि मंगलौर सीट पर आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बना ली थी।जैसे ही पहले राउंड के वोटों की गिनती के आंकड़े सामने आने पर भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर तो बसपा प्रत्याशी उबुर्रहमान पहले राउंड में थोड़ा बहुत मुकाबला करते दिखे।प्रत्येक राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपनी बढ़त को बढ़ाते चले जा रहे थे।पहले राउंड में काजी की बढ़त 171 वोट थी। 7वें राउंड में ये बढ़त कम होनी शुरू हुई और लगा कि बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना वापसी कर रहे हैं। 7वें राउंड में काजी निजामुद्दीन की बढ़त 4590 रह गई थी।लेकिन अंतिम राउंड में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर सीट पर जीत हासिल कर भाजपा के मंसूबे पर पानी फेर दिया।