धीरज शर्मा।हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में एक महिला के फांसी लगा लगाने का मामला सामने आया है।जहां पुलिस में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने आत्महत्या कर ली।सिपाही देहरादून में तैनात है और दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। रात के समय जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तब सिपाही की पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।जानकारी मिलने पर सिपाही ने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के परिजनों ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस के अनुसार रावली महदूद निवासी सिपाही की शादी 13 साल पहले भगवानपुर क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी एक युवती से हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। युवक उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के पद पर देहरादून में तैनात है। बीते गुरुवार रात करीब 2 बजे सिपाही की पत्नी ने घर में खुदकुशी कर ली।सूचना मिलने पर सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।विवाहिता के भाई ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी उसकी बहन को प्रताड़ित करने के साथ ही वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, इसलिए उसकी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024