धीरज शर्मा।उत्तराखंड में रक्तदान के अभियान को आगे बढ़ाते हुए देहरादून में रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पहुंचकर यहां आने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही रक्तदान को लेकर लगातार सक्रिय रहे लोगों को सम्मानित भी किया।देहरादून में मेगा रक्तदान शिविर के मौके पर बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए लोग जुटे रहे। निजी संस्थान की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पहुंचे।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस पूरे मेगा रक्तदान शिविर के आयोजन में अहम भूमिका रही।संस्थान की तरफ से 3 सितंबर से 13 सितंबर तक रक्तदान शिविरों को विभिन्न जगहों पर आयोजित किया गया था, जिसमें खासतौर पर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही जरूरत की घड़ी में रक्तदान कैसे किसी की जिंदगी को बचा सकता है? इसे बताने की भी कोशिश की गई।मेगा रक्तदान शिविर में भी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगो के साथ आम लोगों भी पहुंचे।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने लगातार रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इसके अलावा रक्तदान शिविरों को आयोजित करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि देहरादून में डेंगू के प्रकोप के दौरान प्लेटलेट्स की जरूरत लोगों को पड़ी और इस दौरान रक्त की कमी होने के कारण कई लोगों को प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं हो पाए। डेंगू में प्लेटलेट्स की कमी के कारण कई लोग संकट में भी आ गए और कुछ लोगों ने अपनी जान भी गंवाई।ऐसे ही हालातों से बचने के लिए लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं और ना केवल सरकारी व्यवस्थाएं बल्कि निजी संस्थाएं भी इसमें अहम योगदान अदा कर रही है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024