धीरज शर्मा।हरिद्वार में पुलिस की ओर से बीते कुछ दिन पहले हटवाए गए लाउडस्पीकर विधायक ने दोबारा धार्मिक स्थलों पर लगवा दिए हैं। विधायक ने इसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात की थी। अधिकारियों को विधायक ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लाउडस्पीकर बजाए जाएंगे।पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देकर पुलिस ने हटा दिया था। विधायक अनुपमा रावत ने बताया 45 से 55 डेसीबल पर लाउडस्पीकर की आवाज का आदेश है। इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि मानकों का पालन करने के आधार पर लाउडस्पीकर लगान की अनुमति मिली है। 45 डेसीबल से अधिक आवाज होने पर लाउडस्पीकर को हटा दिया जाएगा। फेरुपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक बीरेद्र सिंह नेगी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाउडस्पीकरों को हटाया गया था। अब मानकों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाएगा।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024