भाई बहन को विधायक रवि बहादुर ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
हरिद्वार। सीबीएसई द्वारा नोएडा में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स कंपीटीशन का आयोजन किया गया। जिसमे रोहालकी बहादराबाद निवासी भाई बहन दिव्यम चौहान और सोनाक्षी चौहान ने स्केटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनो बहन भाई को स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने उनके घर पहुंचकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि दोनो बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर में जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं। ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित करना चाहिए। गांव में भी बहुत प्रतिभाएं हैं जिन्हे सामने आना चाहिए। दिव्यम चौहान और सोनाक्षी चौहान ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के तत्वावधान में प्रतियोगिता 2 जनवरी से 4 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई। जिसमे देश के सकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के भी भिन्न भिन्न स्कूल के बच्चे प्रतियोगिता में पहुंचे। इससे पूर्व भी नेशनल लेवल में जीत हासिल की है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य तनुज चौहान, देवपाल चौहान, उज्ज्वल राना, तनवीर कुरेशी, लोकेश चौहान, गौरव चौहान, भोले चौहान, राजकुमार चौहान, प्रमोद आदि उपस्थित थे।