धीरज शर्मा। हरिद्वार जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चे के जन्म पर मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए आय प्रमाण पत्र का ही फर्जीवाड़ा कर डाला। नंदा गौरा योजना में 193 आवेदकों की आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इन सभी आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि जनपद में नंदा गौरा योजना के तहत किए गए आवेदनों में 193 आवेदकों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। यह आवेदन जिले के सभी 6 ब्लॉक में किए गए थे।फर्जीवाड़ा सामने आने पर जिलाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। शिकायत पर सिडकुल थाने में 193 आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार की ओर से नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म के समय 11 हजार रुपये माता-पिता को दिए जाते हैं। इसके बाद बालिका के इंटर पास करने पर 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह सहायता राशि पात्र बालिकाओं के अभिभावकों को दी जाती है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024