
धीरज शर्मा।देशभर में बैन चाइनीज मांझा उत्तराखंड में कई लोगों की मौत का कारण बन चुका है।पुलिस लगातार चाइनीज मांझे को लेकर कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी चोरी छिपे उत्तराखंड के कई इलाकों में चाइनीज मांझा बिक रहा है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हरिद्वार की ही बात कर तो यहां पर एक दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा लोग चाइनीज मांझे का शिकार हुए हैं, जिसमें से दो लोगों की जान भी चली गई है पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई शहरों में बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाई जाती हैं।इस दौरान बड़ी मात्रा में चोरी छिपे चाइनीज मांझा बिकता है। पुलिस ने भी बसंत पंचमी से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझे को लेकर विशेष अभियान चलाया था। बावजूद इसके धरातल पर पुलिस के इस एक्शन को कोई असर नहीं दिखा। मांझे से हुई दुर्घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ शहर में विशेष अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे को जब्त कर उसे नष्ट भी किया था।बावजूद इसके दो फरवरी को बसंत पंचमी पर 24 से ज्यादा लोग चाइनीज मांझे का शिकार हुए।दो फरवरी की कुछ घटनाओं पर नजर डालें तो हरिद्वार के धारवाली क्षेत्र में बाइक सवार व्यक्ति की गर्दन चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गई थी, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।घायल का अभी भी उपचार चल रहा है।हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में ही बसंत पंचमी के दिन एक गाड़ी के टायर में चाइनीज मांझा उलझते हुए बच्ची में पैर में जा फंसा था, जिससे बच्ची का पैर पर बड़ा जख्म हो गया था।पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल जरूर भेजा है, लेकिन चाइनीज मांझा पर पूरी तरह के रोक लगाने में पुलिस नाकाम रही है।हरिद्वार पुलिस की मानें तो ये मांझा देशभर में पहले से ही प्रतिबंधित है।लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि रुड़की और हरिद्वार के आसपास के इलाकों में लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, जो पतंग के कारोबार से जुड़े हुए हैं। पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि यदि को भी व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आपको बताते चलें कि बसंत पंचमी के दिन हरिद्वार से भाजपा के दो विधायक भी इस मांझे के विवाद में तब पड़े जब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। भाजपा नेता मदन कौशिक और आदेश चौहान के पतंग उड़ाने की फोटो सामने आई है।कांग्रेस के नेताओं ने सीधे तौर पर यह आरोप लगा दिए कि दोनों ही नेता प्रतिबंधित डोर से पतंग उड़ा रहे हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है। बाद में इस पूरे मामले पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सफाई देते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं पर हरिद्वार कोतवाली में उनके नेताओं की छवि धूमिल करने का मामला भी दर्ज करवाया है। इस पूरे मामले पर अब पुलिस जांच कर रही है।