धीरज शर्मा ऋषिकेश।कांवड़ यात्रा के मद्देनजर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने जनता को विश्वास दिलाया है कि स्थानीय लोग को यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कांवड़ मेला प्लान में सभी के हितों को ध्यान में रखा गया है। जन सहयोग से कांवड़ यात्रा निर्विघ्न में संपन्न कराई जाएगी।थाना मुनिकीरेती पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत ढालवाला, तपोवन, कैलाशगेट, शिवपुरी, गुलर क्षेत्र में निवास करने वाले होटल संचालकों, टैक्सी, आटो, यूनियन, पार्किंग, एसपीओ और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की।गंगा रिजार्ट में आयोजित बैठक में आगामी कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराए जानें को लेकर वार्ता की गई। कांवड़ में पुलिस के रूट प्लान के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। सभी होटल, टैक्सी आटो संचालकों को रेट लिस्ट लगाने, अपने होटल के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था करने, पार्किंग वालो को पार्किंग की पर्ची पर पार्किंग का नाम व स्थान लिखने एवं कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करने वो कहां गया।थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने वर्तमान समय में इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी सूचना व संदेश, वीडियो को बिना उसकी सत्यता जाने प्रचारित न करने की अपील की गई।बैठक में यातायात निरीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल सिद्धार्थ कुकरेती, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कैलाश गेट योगेश चंद्र पांडे, चौकी प्रभारी ढालवाला सचिन पुंडीर, चौकी प्रभारी भद्रकाली विकास शुक्ला, चौकी प्रभारी व्यासी प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी गुलर वीरेंद्र चौहान तथा स्थानीय प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह पंवार, होटल एसोशियन के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, सरोजिनी भट्ट, कविता कंडवाल, श्वेता भट्ट ,किरण रावत,मनीष कैंतूरा संदीप बडोनी, शुभम अग्रवाल, आनंद सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह गुसाईं, त्रिलोक भंडारी, संदीप धीमान, अंकित कोठियाल, जयकिशन नौटियाल,बलदेव भंडारी,नरेंद्र कुमार, दर्शन लाल, यशपाल कंडारी, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024