सिद्धार्थ त्रिपाठी। रुड़की में दहेज में 11 लाख नगद और कार न मिलने पर वर पक्ष द्वारा बरात नही लाने का मामला सामने आया है। बारात पिरान कलियर थाना क्षेत्र के असफनगर ग्रंट गांव में बीते दिन बारात आनी थी। जहां दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रह गई और परिवार के लोग मेहमानों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए हुए थे। लेकिन ऐन वक्त पर न तो दूल्हा आया और न ही बारात आई। वहीं दुल्हन के पिता की मानें तो दूल्हे के परिजनों ने ग्यारह लाख रुपए कैश और एक कार की मांग की थी, जो देने में असमर्थता जताई तो सारी बातें तय होने के बाद भी बारात नहीं आई। अब पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पिरान कलियर थाने में असफनगर ग्रंट निवासा श्यामलाल सिंह पुत्र विजय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह ग्राम डालुवाला खुर्द में रमेश पुत्र मोहन सिंह के साथ तय किया था। विवाह तय करने के बाद नवम्बर 2021 में बड़े धूम-धाम से सगाई हुई। वहीं सगाई में एक लाख 51 हजार रुपये नकद व सोने की 6 टूम, चांदी की 5 टूम और सभी परिवार के सदस्यों को कपड़े देकर सगाई संपन्न हुई। साथ ही विवाह के लिए 8-07-2022 की तारीख तय की गई। विवाह के ठीक पहले दूल्हा पक्ष वाले दहेज की मांग करने लगे। मोहन सिंह व उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर अड़े रहे और बारात लाने से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि मोहन सिंह व उसके परिवार वाले एक कार व 11 लाख रुपये कैश की मांग को लेकर अड़े रहे और दहेज देने पर ही बारात लाने की बात करने लगे।लेकिन लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो वह बारात लेकर नहीं आए। उन्होंने बताया कि विवाह के लिए दूर दराज से अतिथि आए हुए थे। बारात व सभी अतिथियों के लिए 1500 लोगों का भोजन व नाश्ता तैयार कर रखा था। साथ ही परिवार वाले दोपहर के भोजन पर बारात का इंतजार करते रहे।जब इंतजार करते-करते दो बज गए और फोन करते रहे मगर सबके फोन बंद आए, तब किसी राहगीर ने सूचना दी कि डालुवाला से आपके गांव जो बारात आनी थी वो बारात लेकर नहीं आ रहे हैं। यह खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग व मेहमान सब जमा हो गए। दुल्हन भी इस बात को सुनकर रोती बिलखती रही, जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024