दिनांक – 14 जुलाई 2022।दिन – गुरुवार।विक्रम संवत-2079
शक संवत – 1944।अयन – दक्षिणायन।ऋतु – वर्षा मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)।पक्ष – कृष्ण*
तिथि – प्रतिपदा रात्रि 08:16 तक तत्पश्चात द्वितीया
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – वैधृति सुबह 08:28 तक तत्पश्चात विष्कम्भ
राहु काल – दोपहर 02:26 से 04:07 तक सूर्योदय – 06:03
सूर्यास्त – 07:28।दिशा शूल – दक्षिण दिशा में।ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04:38 से 05:20 तक।निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 से 01:07 तक।व्रत पर्व विवरण -*
विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण)
श्रावण मास भगवान शिवजी की पूजा-उपासना के लिए महत्त्वपूर्ण मास है । इन दिनों में शिवजी को बेल के पत्ते चढ़ाने का विधान हमारे शास्त्रों में है । इसके पीछे ऋषियों की बहुत बड़ी दूरदर्शिता है ।
इस ऋतु में शरीर में वायु का प्रकोप तथा वातावरण में जल-वायु का प्रदूषण बढ़ जाता है । आकाश बादलों से ढका रहने से जीवनीशक्ति भी मंद पड़ जाती है । इन सबके फलस्वरूप संक्रामक रोग तेज गति से फैलते हैं ।
इन दिनों में शिवजी की पूजा के उद्देश्य से घर में बेल के पत्ते लाने से उसके वायु शुद्धिकारक, पवित्रतावर्धक गुणों का तथा सेवन से वात व अजीर्ण नाशक गुणों का भी लाभ जाने-अनजाने में मिल जाता है ।
उनके सेवन से शरीर में आहार अधिकाधिक रूप में आत्मसात् होने लगता है । मन एकाग्र रहता है, ध्यान केन्द्रित करने में भी सहायता मिलती है ।
परीक्षणों से पता चला है कि बेल के पत्तों का सेवन करने से शारीरिक वृद्धि होती है । बेल के पत्तों को उबालकर बनाया गया काढ़ा पिलाने से हृदय मजबूत बनता है ।🔹औषधि-प्रयोग🔹1. बेल की पत्तियों के 10-12 ग्राम रस में 1 ग्राम काली मिर्च व 1 ग्राम सेंधा नमक का चूर्ण मिलाकर रोज सुबह-दोपहर-शाम सेवन करने से अजीर्ण में लाभ होता है 2. बेलपत्र, धनिया व सौंफ को समान मात्रा में लेकर कूट लें । 10 से 20 ग्राम यह चूर्ण शाम को 100 ग्राम पानी में भिगो दें और सुबह पानी को छानकर पी जायें । इसी प्रकार सुबह भिगोकर शाम को पीयें । इससे स्वप्नदोष कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा । यह प्रमेह एवं स्त्रियों के प्रदर में भी लाभदायक है ।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।
अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपको काफी संघर्षों के बाद सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने बढ़ते हुए कर्जों से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी,जिसके कारण आप चैन की सांस लेंगे। यदि आप किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं,तो उसके लिए भी समय निकालना आसान रहेगा। आपको आलस्य को दूर भगाकर आगे बढ़ना होगा और अपने कुछ रुके हुए कार्य को भी पूरा करना होगा। पिताजी को अक्समात कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है,जिसके लिए आप भागदौड़ में लगे रहेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी का मौका मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के लिए सरप्राइस पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपके पराक्रम व पुरुषार्थ में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से चल रही अनबन भी समाप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है,तो वह मिलवा सकते हैं। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो वह गलत कामों की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको व्यवसाय में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे,क्योंकि आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप काफी सारी समस्याओं से बाहर निकलेंगे,लेकिन आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा,नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी की उम्मीदों पर आप खरा उतरेंगे,लेकिन आपके माता-पिता के सहयोग से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। लंबे समय बाद आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिलने आ सकता है। यदि आपने पहले से कुछ राज छिपाकर रखे थे,तो वह परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों व सीनियर से बात करनी होगी
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपके द्वारा किए गए कार्यों का आज विरोध होगा, लेकिन परिवार में चल रही समस्याएं एक नया रूप लेंगी,जिसके कारण वरिष्ठ सदस्यों में भी लड़ाई झगड़ा हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य को यदि बाहर से कोई नौकरी का ऑफर आए,तो आपको उन्हें रोकना नहीं है वरना प्रोत्साहित करना होगा। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा,नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। भागदौड़ और परिश्रम के बाद ही आपको लाभ मिलेगा,लेकिन कुछ मानसिक परेशानियों के चलते आपका मन भी दुखी रहेगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे और अपने कुछ अधूरे कार्य को निपटाने में लगे रहेंगे। आपकी अपने किसी प्रियजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे। संतान द्वारा आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में चल रही कलह भी समाप्त होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपको अपने मन में किसी के प्रति भी ईर्ष्या नहीं रखनी है। व्यापार में आपके कई अनुभव आज काम आएंगे और आपको किसी व्यावसायिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आपको दोस्तों से बातचीत करते समय पुरानी बातों की चर्चा करने से बचना होगा। नहीं तो फिर से कोई बाद विवाद पनप सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा,जिसके कारण आपको एक के बाद एक शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र की कुछ रुकी हुई योजनाओं को भी शुरू कर सकते हैं। आपको यदि अपने मित्रों के कारण कुछ तनाव था,तो वह भी समाप्त होगा,लेकिन आपको किसी सरकारी योजना में निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोग अपनी किसी महिला मित्र के सहयोग से तरक्की पा सकते हैं। आपको अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्या लेकर आएगा,इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी और आपके एक के बाद एक मामले सुलझ जाएंगे। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा भी पूरी होगी। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा,लेकिन माताजी को आप अपने मन की कुछ समस्याओं को बता सकते हैं,जिनके कारण वह परेशान रहेंगे। आपकी किसी महान व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोग अपने कार्य से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएगा। आपको आज किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा,जिसमें आपने यदि धैर्य बनाकर रखा,तो आप उसे आसानी से बाहर निकल पाएंगे। संतान पक्ष के करियर को लेकर यदि आप चिंता में थे,तो आज उन्हें कोई अच्छी और पक्की नौकरी प्राप्त हो सकती है,जिसके कारण आपकी वह चिंता भी समाप्त होगी। कुछ मानसिक उलझनों के कारण आपको सिरदर्द की समस्या बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ आप किसी बात पर बेवजह उलझ सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान की संगति को लेकर कुछ समस्या होगी,जिसके कारण आप उन पर नजर रख सकते हैं। आपको किसी मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोग आज किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए समय निकाल पाने में असमर्थ रहेंगे और आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को भी काफी हद तक निपटा पाएंगे। आपकी कोई पिछली की हुई गलती आपकी परेशानी का कारण बनेगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके तेज को देखकर परास्त रहेंगे। अधिकारियों पर आज आपकी बातों का असर होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में अकारण ही कुछ व्यवधान आएंगे,लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे। आपकी कुछ व्यावसायिक योजनाओं को आज बल मिलेगा। परिवार में आप कुछ समय अकेले में सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। भाई व बहनों के साथ चल रहा विरोध समाप्त होगा। आपको आज अपने घर में निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी।
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
मो 9319038494