धीरज शर्मा देहरादून।जनपद देहरादून के विकासनगर स्थित ब्राइट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में जुमे (शुक्रवार को) पर तय समय से पहले छुट्टी का एलान करना स्कूल प्रबंधन को भारी पड़ गया। गुरुवार को सामने आए इस मामले के बाद सूचना क्षेत्र में फैल गई और कई सामाजिक संगठन भी भड़क उठे।इस मामले में अभिभावकों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच टीम का गठन किया है। टीम अभिभावकों की ओर से किए जा रहे सवालों पर जांच करेगी।खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि स्कूल के खिलाफ कई शिकायतें सोशल मीडिया पर की गई, जिसके बाद तहसील प्रशासन की ओर से सभी बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश मिले हैं। बताया कि जांच टीम अभिभावकों से वार्ता करने के साथ ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का सत्यापन भी करेगी। इसके साथ ही स्कूल शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों की जांच की जाएगी। बताया कि जांच टीम में प्रधानाचार्य रणवीर चौहान, शिक्षक मनोज राठौर और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश ममगाई को शामिल किया गया है। ब्राइट एंजेल्स पब्लिक के निदेशक,ले. कर्नल कादिर हुसैन (सेनि.) ने कहा स्टाफ की सुविधा के लिए हर शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था। जिसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर अनेक प्रकार की टिप्पणी किया जाना ज्ञात हुआ है। प्रशासन के आदेश पर प्रबंधन ने अपना निर्णय वापस लेकर तय समय तक स्कूल संचालन का भरोसा दिया है। स्थानीय व्यक्तियों और अभिभावकों को यदि किसी प्रकार का कष्ट हुआ हो तो उसके लिए स्कूल प्रबंधन क्षमा प्रार्थी है ।सोनिका, जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया। स्कूल प्रबंधन ने लिखित माफी मांगी है। भविष्य के लिए प्रबंधन को चेतावनी दी गई है।एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से गठित जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद उचित विधिक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024