
धीरज शर्मा हरिद्वार।जनपद हरिद्वार स्थित पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र से एक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है ।पंजाब निवासी एक जायरीन की बेटी (9) से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी बालिका को लंगर दिलाने के बहाने से अपने साथ ले गया था।आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गुरुवार को कलियर में जियारत के लिए आया था। रात के समय जायरीन अपनी बेटी के साथ दरगाह में था। इसी दौरान एक युवक वहां पर आया। युवक लंगर दिलाने का बहाना बनाकर बलिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ दरगाह से बाहर ले आया।आरोपी युवक उसे लंगर खाने के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गया। वहाँ आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बालिका किसी तरह से वहां से बचकर भागी। आरोपी युवक भी उसका पीछा करने लगा। इसी बीच पिता भी बेटी को तलाश करते हुए वहां पहुंच गया।पीड़ित बालिका ने अपने पिता से पूरा मामला बताया। आरोपी युवक का पीछा करते हुए बालिका का पिता भी मौके पर पहुंच गया। पिता ने शोर मचाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसी बीच भीड़ भी वहां जमा हो गई और आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी।आरोपी युवक को कलियर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी रहमान निवासी जोरासी जबरदस्त कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।