
धीरज शर्मा हरिद्वार।विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 10 मार्च को होगी। लेकिन उससे पहले कई एग्जिट पोल ने अपने-अपने सर्वे में चौंकाने वाली आंकड़े पेश किए हैं। कुछ के अनुसार, भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाती हुई दिख रही है तो कुछ में कांग्रेस के हाथ भी उत्तराखंड सरकार दिखाई दे रही है।टूडेज चाणाक्य के एक्जिट पोल में कांग्रेस को सिर्फ 24 सीटें मिलना बताया जा रहा है, जबकि भाजपा को उत्तराखंड में 43 सीटों पर जीत होने की बात कही गई है। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री चेहरा बदलने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।हरीश रावत का कहना हैं कि जनता काम देखती है। जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का साफ़ कहना है कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में हार सहनी पड़ेगी ।प्रदेश को तीन-तीन मुख्यमंत्री देने वाली भाजपा को जनता अब नही चाहती।
2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ आई भाजपा ने सबसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर तीरथ सिंह रावत फिर पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की बागडोर सौंपी । धामी को मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया । अब देखना इस बार कांग्रेस वापसी करती है या फिर उत्तराखंड में भाजपा की ये ऊंठ किस करवट बैठता है यह तो भगवान जाने।