धीरज शर्मा हरिद्वार।आज के जमाने को भले ही मोबाइल फोन की काफी लत लग गई हो, भले ही इंटरनेट पर सभी कुछ आसानी से देखने को मिल जाता है। लेकिन रामलीला मंच एक ऐसा मंच है, जो आज भी लोगों को मोबाइल फोन से निकालते हुए मंचन देखने को मजबूर करता है। दशकों से रामलीला मंचन के साथ लोगों को जोड़ कर रखने वाली श्री रामलीला परिषद कनखल ने एक पखवाड़े तक हर श्रोता को श्री राम के चित्रण के साथ मिलाया। रामलीला का आयोजन सफलतापूर्वक करने के बाद श्री राम जी का राजतिलक करने के उपरांत रामलीला का समापन किया गया।इसके साथ परिषद के पदाधिकारियों ने श्री राम चंद्र, माता सीता, लक्षमण, भरत, शत्रुघन, परम भक्त हनुमान जी की आरती की गई। रामलीला परिषद के संयोजक शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 7अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों ने दिन रात मेहनत करके रामलीला के पात्रों का रोल निभा लोगों को राम की लीला के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि आयोजन में सभी पदाधिकारियों, सभी शहरवासियों का सहयोग तन मन धन से रहा ।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्री राम से सभी के मंगल की कामना की।अंत मे प्रभु श्री राम जी की आरती उतारी गई, जिसमें रामलीला ग्राउंड में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके उपरांत परिषद ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।जय श्री राम के जयघोष के साथ रामलीला का समापन किया गया।
Related Stories
September 7, 2024